07 jan 2025
बोर्ड परीक्षा में महज 7 दिन बचे हैं, ऐसे में स्मार्ट तरीके से तैयारी करना जरूरी है.
Credit: Credit name
इन बचे हुए दिनों में आप सही तरीके से तैयारी कर परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं. तो चलिए जानते हैं टिप्स.
Credit: Credit name
परीक्षा का समय नजदीक आते ही काफी छात्र स्ट्रेस में आ जाते हैं. ऐसे में कई छात्र मनोचिकित्सक का सहारा तक ले रहे हैं.
Credit: Credit name
बचे हुए 7 दिनों में नए किताब और नोट्स की जगह पुरानी किताब और तैयार किए गए नोट्स पढ़ें. नए किताब पढ़ने से आप कंफ्यूज हो सकते हैं.
Credit: Credit name
रिवीजन के दौरान महत्वपूर्ण टॉपिक को हाइलाइट करें. अगर आप टॉपिक कलर पेन से हाइलाइट कर पढ़ेंगे तो लास्ट मोमेंट पर आपको रिवीजन करने में आसानी होगी.
Credit: Credit name
लगातार पढ़ने से आपको बोरियत महसूस होगा, पढ़ाई के बीच में ब्रेक जरूर लें. इससे आप खुद को एनर्जेटिक फील करेंगे.
Credit: Credit name
सोशल मीडिया से दूरी बना लें और ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई पर फोकस करें. अगर आपको पढ़ा हुआ याद नहीं रहता है तो लिखकर रिवीजन करें.
Credit: Credit name
एग्जाम में हमेशा हर प्रश्न के उत्तर टू- द-प्वाइंट लिखें यानी कॉपी भरने में समय बर्बाद न करें.
Credit: Credit name