ये है आंसर लिखने की निंजा टेक्निक, आसानी से मिलेंगे अच्छे नंबर, जान लें एक्सपर्ट टिप्स

28 Jan 2025

Credit: META

15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएगी. ऐसे में स्टूडेंट्स कुछ बातों का ध्यान रख अच्छे नंबर ला सकते हैं.

Credit: Credit name

स्मार्ट स्टडी और स्मार्ट आंसर लिखने की टेक्निक से आप साइंस में 90 से 100 फीसदी स्कोर कर सकते हैं.

Credit: Credit name

बोर्ड परीक्षा में केमिस्ट्री में अच्छे नंबर लाने के लिए  एक्सपर्ट टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

Credit: Credit name

सबसे पहले, सिलेबस को अच्छी तरह से समझें और टॉपिक लिस्ट बनाएं. हर टॉपिक को सही से रिवाइज करें. 

Credit: Credit name

कॉपी में ज्यादा लंबा आंसर लिखने से बचें. मीडियम कोई भी हो, बस साफ-सुथरा आंसर लिखकर आप 100 फीसदी नंबर ला सकते हैं.

Credit: Credit name

परीक्षा के पहले 15 दिन में आपको पिछले कुछ सालों के क्वेश्चन पेपर जरूर सॉल्व करने चाहिए. इससे लिखने की स्पीड बढ़ेगी.

Credit: Credit name

परीक्षा कॉपी में कभी भी अनावश्यक बात न लिखें. हमेशा To the point आंसर लिखने की कोशिश करें.

Credit: Credit name

अच्छे नंबर के लिए केमिस्ट्री के आंसर को समझकर लिखें. परीक्षा से पहले किसी भी टॉपिक को लेकर डाउट नहीं होने चाहिए. 

Credit: Credit name

अगर आपको किसी टॉपिक में डाउट है तो परीक्षा से पहले उसे सही से समझे और छोटे-छोटे आंसर नोट्स बनाकर तैयारी करें.

Credit: Credit name