प्रिंसिपल ने बता दिया कैसे आएंगे बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स, अपनाकर देखें ये स्ट्रैटजी

19 Dec 2024

बोर्ड परीक्षा का समय अब नजदीक आ गया है, सभी छात्रों का फोकस सिर्फ उनकी पढ़ाई पर है. ऐसे में परीक्षा में सफल होने के लिए सिर्फ सिलेबस पूरा करना ही सब कुछ नहीं होता.

परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए स्मार्ट स्टडी करना भी बेहद जरूरी है.

शिक्षक या प्रधानाचार्या के पास बोर्ड परीक्षा से जुड़ी टिप्स और ट्रिक्स का खजाना होता है. अगर आप इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं तो प्रिंसिपल के कुछ जरूरी टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं.

दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति अरोड़ा ने आजतक से बातचीत में कहा कि 'बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों को हौसले इतने बुलंद रखो कि असफलता भी आपके सामने घुटने टेक दे'.

परीक्षा इसलिए नहीं ली जाती कि विद्यार्थी उसमें कितने अंक प्राप्त करते हैं बल्कि इसलिए ली जाती है कि विद्यार्थी उस मुमकिन कार्य को करने में कितने सक्षम है या फिर उनकी काबिलियत क्या है.

ज्योति अरोड़ा का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए छात्रों को समय सारणी बनाकर नियमित रूप से उसका पालन करना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा, 'पढ़ते समय छोटे छोटे नोट्स अवश्य बनाएं. समय से सोए और रात की अपेक्षा सुबह जल्दी उठकर पढ़ें.'

उन्होंने कहा कि सैंपल पेपर का अधिक से अधिक अभ्यास करें. ऐसा करने से आत्म विश्वास बढ़ेगा और परीक्षा में प्रश्न आसान लगेंगे.

प्रिंसिपल का सुझाव है कि परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के दिनों में जंक फूड खाने की जगह स्वास्थ्य वर्धक भोजन का सेवन करें.  इसके अलावा पढ़ाई करने के साथ-साथ नींद लेना भी जरूरी है.

परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बनाएं और उसी के अनुसार तैयारी करें. टाइम टेबल बनाने से आपको पता चलेगा कि आपको हर दिन किस विषय पर कितना समय और कितनी मेहनत करनी है.

अपने नोट्स को खुद बनाएं इससे आपको विषय को बेहतर तरीके से समझने में काफी सहायता मिलेगी.

इसके अलावा आप प्रैक्टिस पेपर को हल करें, इससे आपको परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगी. साथ ही आने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल जाएगा और आप आसानी से हल कर पाएंगे.

परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित रूप से रिवीजन करने से आपको विषयों को याद रखने में काफी मदद मिलेगी. यदि आपको किसी विषय में समझ नहीं आ रहा है तो अपने शिक्षकों या दोस्तों से भी मदद लें.