Lord Bobby के पास है ये डिग्री, जानें कहां से की है पढ़ाई

27 Jan 2024

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल को उनके फैंस लॉर्ड बाबी के नाम से बुलाते हैं. एनिमल फिल्म में बॉबी की एक्टिंग और उनका अंदाज लोगों को खूब पसंद आया है.

Bobby Deol Education

आज बॉबी देओल का जन्मदिन है, वे 27 जनवरी 1967 को मुंबई में पैदा हुए थे. फैंस उनके 55वें जन्मदिन पर खूब बधाइयां दे रहे हैं. बॉबी के एक्टिंग और फिल्मों के बारे में सभी जानते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि बॉबी देओल कितने पढ़े-लिखे हैं और उनके पास कौन-सी डिग्री है? आइए जानते हैं.

बॉबी ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के सेक्रेड हार्ट्स बॉयज़ हाई स्कूल से पूरी की है. उनकी रूचि कॉमर्स स्ट्रीम में थी.

12वीं के बाद उन्होंने मुंबई के रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स की डिग्री हासिल की है.

हालांकि बॉबी का करियर एक्टिंग में ही लिखा था इसलिए 1995 में बरसाल मूवी से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा.

आज बॉबी के देश-विदेश में फैंस हैं और यकीनन एनिमल के बाद उन्हें आगे भी फिल्मों में देखना चाहते हैं.