जब हम पहली बार किसी से मिलते हैं तो न चाहते हुए भी सामने वाले के बारे में कुछ न कुछ धारणा अपने दिमाग में जरूर बना लेते हैं.
एक्सपर्ट्स की मानें तो लोगों के बारे में पहली मुलाकात में इंप्रेशन हम 6 चीजों के आधार पर बनाते हैं.
आज हम आपको उन 6 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिसके आधार पर हम किसी को जज करते हैं या सामने वाला हमें जज करता है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो आप जिस तरीके से बात करते हैं, उसके आधार पर लोग आपको जज करते हैं.
आप किसी के साथ अपनी पहली मुलाकात पर किस रंग के कपड़े पहनते हैं, इससे भी लोग आपको जज करते हैं.
आप किसी से बातचीत करते वक्त बार-बार अपना फोन देख रहे हैं तो इससे ये धारणा बनती है कि आप सामने वाले व्यक्ति के समय की इज्जत नहीं करते.
अगर आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं और हर बात को घुमाफिरा कर अपने आप से जोड़ रहे हैं तो धारणा बनेगी कि आप घमंडी हैं.
किसी से बातचीत करते वक्त चेहरे पर क्या भाव हैं, इससे भी लोग जज करते हैं. इन सभी बिंदुओं को विस्तार से समझने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.