बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क के पोस्ट पर निकली भर्ती, 90 हजार होगी सैलरी, जानें डिटेल

24 Jan 2025

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. बो बॉम्बे हाईकोर्ट (BHC) ने क्लर्क के 129 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. 

इस पोस्ट के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं, आप 5 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.  इस भर्ती के माध्यम से बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क के 129 पदों पर भर्ती की जाएगी.

अगर आप इस पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑफिशियल वेबसाइट bhc.gov.in पर जाना होगा.

इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वालों के पास मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आपको बता दें कि लॉ की डिग्री रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.

इस पोस्ट पर अप्लाई करने वालों की अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए. इसके साथ ही आपको कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसर और दूसरे जरूरी सॉफ्टवेयर जैसे M.S. Word, Open Office का नॉलेज होना चाहिए.

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 38 वर्ष होनी चाहिए.  अगर आप अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग  से हैं तो आपकी उम्र 18 से 43 वर्ष होनी चाहिए. 

आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को आवेदन फीस के लिए 100 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी  को भी 100 रुपए देने होंगे.  उम्मीदवारों का सेलेक्शन  लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, वायवा के आधार पर होगा. 

वहीं, सैलरी  की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 29,200 - 92,300 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. इसके अलावा अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे.