5 November 2024
Credit: Pexels
सोने पर सुहागा एक मुहावरा है. इसमें सोने के बारे सब जानते हैं, लेकिन सुहागा क्या होता है और इसका सोने के साथ क्या संबंध है. जानते हैं आज इस सुहागे के बारे में कि आखिर ये होता क्या है.
Credit: Pexels
सुहागा क्रिस्टल की तरह ठोस चीज होती है, जो दिखने में फिटकरी की तरह होती है. लेकिन गुणों और स्वाद के आधार पर इन दोनों में काफी अंतर है.
Credit: Pexels
सुहागे का रंग सफेद होता है और ये गंधरहित होता है. सुहागा के क्रिस्टल से ही इसका पाउडर भी बनाया जाता है.
Credit: Pexels
सुहागा को ही बोरेक्स कहा जाता है. इसका केमिकल नाम'सोडियम टेट्राबोरेट' या 'डाईसोडियम टेट्राबोरेट' कहा जाता है.
Credit: Pexels
प्राय: बाजार में यह मुलायम सफेद पाउडर के रूप में मिलता है जो पानी में आसानी से घुल जाता है. इसे ही बोरेक्स पाउडर करते हैं.
Credit: Pexels
जान लें कि सुहागा बहुत ही काम की चीज होती है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कई तरह के बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है.
Credit: Pexels
इसका इस्तेमाल कफ, बलगम और खांसी जैसी बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है. सुहागा तिब्बत, लद्दाख और कश्मीर में बहुत मिलता है.
Credit: Pexels
सोने के आभूषण बनाते समय जब सोने को पिघलाया जाता है तो इस दौरान इसमें सुहागा मिला दिया जाता है. इससे सोने में जितनी भी अशुद्धियां होती हैं लग हो जाती हैं और सोना शुद्ध व नरम बन जाता है.
Credit: Pexels
सोने में सुहागा मिला देने से सोना परिष्कृत हो जाता है, इसलिए कहा जाता है- सोने पर सुहागा. ज्वैलर्स की दुकानों पर ये आसानी से मिल जाता है.
Credit: Pexels