पिता बस ड्राइवर, पत्नी इंजीनियर, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं बॉक्सर विजेंदर सिंह

03 April 2024

अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाद विजेंदर सिंह अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से 'सियासी रिंग' में नजर आएंगे. बुधवार को बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया.

Credit: Insta @singhvijender

 विजेंदर सिंह ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति में कदम रखा था. तब उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ा था. अब वे बीजेपी में शामिल हुए हैं.

Credit: Insta @singhvijender

बॉक्सिंग चैंपियन विजेंदर सिंह का जन्म 29 अक्टूबर 1985 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था. उनके पिता महिपाल सिंह बेनीवाल हरियाणा रोडवेज में बस ड्राइवर रह चुके हैं, जबिक गृहणी हैं.

Credit: Insta @singhvijender

विजेंदर सिंह ने अपनी शुरुआती शिक्षा भिवानी, हरियाणा के सरकारी स्कूल हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है.

Credit: Insta @singhvijender

इसके बाद उन्होंने भिवानी के ही एक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. विजेंदर को बहुत कम उम्र से ही बॉक्सिंग का शौक था.

Credit: Insta @singhvijender

बताया जाता है कि वे अपने भाई के साथ बॉक्सिंग किया करते थे. बाद में पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने भिवानी के बॉक्सिंग क्लब में कोच जगदीश सिंह से बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली.

Credit: Insta @singhvijender

उन्होंने भारतीय बॉक्सिंग कोच गुरबक्श सिंह संधू से भी बॉक्सिंग के गुर सीखे हैं.

Credit: Insta @singhvijender

27 वर्ष की उम्र में उनकी शादी दिल्ली की लड़की अर्चना से हुई थी, जिन्होंने एमबीए और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग दोनों की पढ़ाई की है.

Credit: Insta @singhvijender

जूनियर मुक्केबाज के रूप में उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय गेम 2003 में एफ्रो-एशियाई खेल था. इन खेलों में रजत पदक से उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत हुई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Credit: Insta @singhvijender

जुलाई 2009 में विजेंदर को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसी साल वे हरियाणा पुलिस में डीएसपी भी बने थे.

Credit: Insta @singhvijender

जनवरी 2010 में, विजेंदर को भारतीय खेलों में उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

Credit: Insta @singhvijender