'किडनी बेचकर लडूंगा...' खान सर ने कर दिया बड़ा ऐलान

बिहार में BPSC परीक्षा में पेपर लीक को लेकर छात्र फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.

छात्रों के इस मांग का समर्थन करते हुए मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर भी धरना स्थल पर पहुंचे और बड़ा ऐलान कर दिया.

छात्रों के समर्थन में खान सर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो किडनी बेचकर आयोग के खिलाफ लड़ा जाएगा लेकिन झुकेंगे नहीं.

बता दें कि बीपीएससी के एक अभ्यर्थी ने फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर खुदकुशी कर ली थी जिससे अन्य छात्र और आक्रोशित हो गए हैं.

इसी को लेकर खान सर पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर छात्रों से मिलने पहुंचे थे.

वहां खान सर ने कहा कि छात्रों के हित में हर हाल में बीपीएससी से लड़ाई जारी रहेगी. 

खान सर ने ऐलान किया कि अगर बीपीएससी ने पूर्व में आयोजित परीक्षा को रद्द नहीं किया तो वो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.