BPSC बिहार शिक्षक भर्ती फेज-2 में हुए ये बदलाव

04 Nov 2023

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने फेज-2 शिक्षक भर्ती की घोषणा कर दी है जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं.

शिक्षक भर्ती परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर के सवाल घटाए गए हैं. अब कुल 150 सवाल होंगे जिनमें 30 सवाल क्वालीफाइंग नेचर के होंगे. 

भाग-1 में 30 सवाल होंगे जबकि भाग-2 व 3 में पिछली बार की तरह 40 और 80 सवाल होंगे.

टाई ब्रेकर की स्थिति में जन्म तिथि और उसके बाद नाम के पहले अक्षर से चयन होता था, इस बार मेधावी अभ्यर्थी के चयन पर फोकस किया गया है.

भाग-1 में टाई ब्रेकर की स्थिति में भाषा 30 अंक, भाग-2 में टाई ब्रेकर होने पर भाग-3 यानी मुख्य पेपर के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी.

अगर भाग-2 और 3 के अंक बराबर हुए थे भाग-1 क्वालीफाइंग नेचर के पेपर के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी.

इस बार सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन गलत भरने वाले अभ्यर्थियों को फिर से मौका नहीं दिया जाएगा.

इस बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन परीक्षा के बाद नहीं बल्कि पहले होगा.

 फेज-1 के खाली पदों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सप्लीमेंट्री रिजल्ट से भरा जाएगा. इसके बाद बची खाली रिक्तियों को फेज-2 में शामिल किया जाएगा.

बता दें कि फेज-2 की आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी. परीक्षा दिसंबर 2023 में ही आयोजित की जा सकती है.