WhatsApp Image 2024 10 23 at 173754

भारत की वो नदी जो 'मां' नहीं पिता कहलाती है, जानें क्या है नाम?

AT SVG latest 1

24 October 2024

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 23 at 173544

भारतीय संस्कृति में नदियों की पूजा होती है. सभी नदियों को माता मानकर देवी रूप में पूजा जाता है. ऐसे में एक नदी ऐसी भी है, जो देवी के रूप में नहीं बल्कि पिता के रूप में पूजी जाती है.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 23 at 173814

भारत में जहां नदियों को नारी के रूप में पूजा जाता है. ऐसे में एकमात्र नदी है जो नर यानी पुरुष नदी के रूप में जाना जाता है. चलिए जानते हैं वह कौन सी नदी  है.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 23 at 173526

इस नदी की पिता के रूप में पूजा होती है. इसके पीछे कई मान्यताएं जुड़ी हुई हैं.  जानते हैं आखिर क्यों इसे पुरुष नदी के तौर पर जाना जाता है.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 22 at 143803 1

भारत में पुरुष नदी भी हो सकती है. जी हां, देश में एकमात्र ऐसी पुरुष नदी है जिसे ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 22 at 143819 1

भारत में ब्रह्मपुत्र नदी को पुरुष यानी पिता के तौर पर लोग इसकी पूजा करते हैं. ब्रह्मपुत्र नदी को लेकर लोगों में जो आस्था है, उस मान्यता के अनुसार इसे भगवान ब्रह्मा का पुत्र माना जाता है.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 23 at 173508

यह नदी पूर्वोत्तर राज्य असम में बहती है. हिंदुओं के अलावा, बौद्ध और जैन धर्म के लोग भी इसकी पूजा करते हैं.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 23 at 173611

यह भारत की सबसे गहरी और चौड़ी नदी है. इसकी गहराई 140 मीटर है. ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश श्रेणी के चेमायुंगडुंग हिमनद से निकलती है.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 23 at 173635

यह तिब्बत, भारत और बांग्लादेश तीन-तीन देशों में बहती है. इसकी लंबाई करीब 2900 किलोमीटर है. (यहां इस्तेमाल की गई सभी फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक हैं.)

Credit: AI