भारत की वो नदी जो 'मां' नहीं पिता कहलाती है, जानें क्या है नाम?

24 October 2024

Credit: AI

भारतीय संस्कृति में नदियों की पूजा होती है. सभी नदियों को माता मानकर देवी रूप में पूजा जाता है. ऐसे में एक नदी ऐसी भी है, जो देवी के रूप में नहीं बल्कि पिता के रूप में पूजी जाती है.

Credit: AI

भारत में जहां नदियों को नारी के रूप में पूजा जाता है. ऐसे में एकमात्र नदी है जो नर यानी पुरुष नदी के रूप में जाना जाता है. चलिए जानते हैं वह कौन सी नदी  है.

Credit: AI

इस नदी की पिता के रूप में पूजा होती है. इसके पीछे कई मान्यताएं जुड़ी हुई हैं.  जानते हैं आखिर क्यों इसे पुरुष नदी के तौर पर जाना जाता है.

Credit: AI

भारत में पुरुष नदी भी हो सकती है. जी हां, देश में एकमात्र ऐसी पुरुष नदी है जिसे ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है.

Credit: AI

भारत में ब्रह्मपुत्र नदी को पुरुष यानी पिता के तौर पर लोग इसकी पूजा करते हैं. ब्रह्मपुत्र नदी को लेकर लोगों में जो आस्था है, उस मान्यता के अनुसार इसे भगवान ब्रह्मा का पुत्र माना जाता है.

Credit: AI

यह नदी पूर्वोत्तर राज्य असम में बहती है. हिंदुओं के अलावा, बौद्ध और जैन धर्म के लोग भी इसकी पूजा करते हैं.

Credit: AI

यह भारत की सबसे गहरी और चौड़ी नदी है. इसकी गहराई 140 मीटर है. ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश श्रेणी के चेमायुंगडुंग हिमनद से निकलती है.

Credit: AI

यह तिब्बत, भारत और बांग्लादेश तीन-तीन देशों में बहती है. इसकी लंबाई करीब 2900 किलोमीटर है. (यहां इस्तेमाल की गई सभी फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक हैं.)

Credit: AI