G20 में छाईं ऋषि सुनक की पत्नी, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं अक्षता मूर्ति

11 सितंबर 2023

By: Aajtak Education

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. कम ही लोग जानते हैं होंगे अक्षता मूर्ति का जन्म और स्कूलिंग भारत में ही हुई है. आइए जानते हैं कहां तक पढ़ी हैं अक्षता मूर्ति.

Credit: Credit Instagram

अक्षता मूर्ति, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी और आईटी कंपनी Infosys के फाउंडर  एन. आर. नारायण मूर्ति की बेटी हैं. अक्षता की मां सुधा मूर्ति टाटा की पहली महिला इंजीनियर, लेखिका और समाजसेवी हैं.

अक्षता मूर्ति के माता-पिता

Credit: Credit Instagram

अक्षता मूर्ति का जन्म 1980 में कर्नाटक के हुबली में हुआ था. स्कूली शिक्षा बाल्डविन गर्ल्स हाई स्कूल, बैंगलोर से पूरी की है.

स्कूलिंग

Credit: Credit Instagram

आगे की पढ़ाई के लिए वे कैलिफोर्निया चली गईं, जहां उन्होंने अर्थशास्त्र और फ्रेंच की पढ़ाई की. 

अर्थशास्त्र और फ्रेंच की पढ़ाई

Credit: Credit Instagram

उन्होंने लॉस एंजिल्स के एक प्रतिष्ठित कॉलेज, फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्केंडाइजिंग से कपड़े निर्माण में डिप्लोमा किया.

डिप्लोमा

Credit: Credit Instagram

अक्षता ने कैलिफोर्निया की प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. एमबीए के दौरान उनकी मुलाकात ऋषि सुनक से हुई थी.  वे फर्स्ट डिवीजन की डिग्री के साथ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से फुलब्राइट स्कॉलर थीं.

MBA की पढ़ाई

Credit: Credit Instagram

अक्षता अपने स्वयं के फैशन लेबल - 'Akshata Designs' की फाउंडर हैं और वेंचर कैपिटल कंपनी Catamaran Ventures की डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने 2013 में सुनक के साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी.

Credit: Credit Instagram

अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस में 700 मिलियन डॉलर मूल्य के शेयर हैं, क्योंकि कंपनी में उनकी 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Credit: Credit Instagram