Digilocker पर भी चेक कर सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट,  जानें प्रोसेस

29 Mar 2025

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा.  रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक  वेबसाइट www.matricresult2025.com और www.matricbiharboard.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

परिणाम जारी होने के बाद, छात्र BSEB मैट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com से अपने बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि सुनील कुमार, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा दिनांक 29.03.2025 को दोपहर 12:00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 का रिजल्ट जारी किया जायेगा.

कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद आप डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं प्रोसेस.

इसके लिए सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं या Digi Locker ऐप अपने फोन में डाउनलोड करें.

इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर, आधार या यूजरनेम से लॉगिन करना होगा.

लॉगिन के बाद आपको एजुकेशन सेक्शन में जाकर ‘बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड’को सेलेक्ट करना होगा. 

इसके बाद वहां कक्षा 10वीं मार्कशीट पर क्लिक कर लें.  आपको रोल नंबर, रोल कोड और परीक्षा का साल दर्ज करने का ऑप्शन दिखेगा.

सभी डिटेल्स दर्ज करते ही आपको आपना मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे आप डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है. यानी अगर हर विषय 100 नंबर का है, तो आपको प्रत्येक में कम से कम 33 अंक चाहिए.