SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ये है तरीका

29 Mar 2025

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. 

Credit: Credit name

रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक  वेबसाइट www.matricresult2025.com और www.matricbiharboard.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Credit: Credit name

परिणाम जारी होने के बाद, छात्र BSEB मैट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com से अपने बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे. 

Credit: Credit name

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि सुनील कुमार, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा दिनांक 29.03.2025 को दोपहर 12:00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 का रिजल्ट जारी किया जायेगा.

Credit: Credit name

कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद साइट क्रैश हो जाती है, ऐसे में आप SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Credit: Credit name

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेजिंग बॉक्स में जाएं. यहां जाकर आपको BIHAR10 (ROLL NO.) टाइप करना होगा. 

Credit: Credit name

इस मैसेज को आपको 56263 पर भेजना है, इसके कुछ देर बाद आपके फोन में आपका रिजल्ट मैसेज के जरिए भेजा जाएगा.

Credit: Credit name

आप स्क्रीन शॉर्ट लेकर इसे भविष्य के लिए सेव कर लें  बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है. यानी अगर हर विषय 100 नंबर का है, तो आपको प्रत्येक में कम से कम 33 अंक चाहिए. 

Credit: Credit name