आज जारी होगा बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

29 Mar 2025

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. बोर्ड द्वारा एक्स पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. 

रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक  वेबसाइट www.matricresult2025.com और www.matricbiharboard.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना आज दोपहर 12 बजे BSEB मैट्रिक कक्षा 10 के परिणाम घोषित करेगा. 

परिणाम जारी होने के बाद, छात्र BSEB मैट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com से अपने बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे. 

इसके अतिरिक्त, matricresult2025.com और matricbiharboard.com भी बिहार बोर्ड BSEB मैट्रिक कक्षा 10 का रिजल्ट जारी किया जाएगा.  

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है. यानी अगर हर विषय 100 नंबर का है, तो आपको प्रत्येक में कम से कम 33 अंक चाहिए.

कुल मिलाकर सभी विषयों में 150 अंक (5 मुख्य विषयों के आधार पर) पास होने के लिए न्यूनतम जरूरत हो सकती है, लेकिन यह स्कूल और बोर्ड के नियमों पर निर्भर करता है.

आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि सुनील कुमार, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा दिनांक 29.03.2025 को दोपहर 12:00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 का रिजल्ट जारी किया जायेगा.

इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं बिहार के 1,677 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं, जिसमें 15.85 लाख छात्र शामिल हुए थे.