JNU से पढ़ीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास हैं इतनी डिग्रियां

1 Feb 2025

भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.O का पहला पूर्णकालिक आम बजट पेश करेंगी. सभी की निगाहें बजट 2025 पर टिकी हैं.

निर्मला सीतारमण इस बार 8वीं बार लोकसभा में बजट पेश करेंगी. इससे पहले वे 6 पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं.

निर्मला सीतारमण को भारत के बेहतरीन वित्तमंत्रियों में से एक माना जाता है. वे एक भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ हैं, जो 2019 से भारत के वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.

वह वर्ष 2014 में भारतीय संसद के ऊपरी सदन, राज्यसभा सदस्य के रूप में शामिल हुईं थीं. उन्होंने देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी JNU से पढ़ाई की है. आइए उनके बारे में जानते हैं.

निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै के एक अयंगर परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम नारायण सीतारमण और माता का नाम सावित्री था.

उन्होंने मद्रास और तिरुचिरापल्ली से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. 1980 में  उन्होंने सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज, तिरुचिरापल्ली में अर्थशास्त्र में आर्ट्स में बैचलर डिग्री हासिल की है. 

1984 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), दिल्ली से अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है. उन्होंने जेएनयू से ही एम.फिल. भी किया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पीएचडी में भारत-यूरोप व्यापार पर फोकस के साथ इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया था लेकिन इस बीच में लंदन चली गईं और पीएचडी पूरी नहीं कर पाईं.