पहले समय फिर तारीख... जानिए क्यों हुए बजट में ये बदलाव

01 Feb 2025

01 फरवरी को इस साल आम केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद की पटल पर आम बजट को पेश करेंगी.

केंद्रीय बजट 1 अप्रैल से शुरू होकर अगले साल 31 मार्च को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए एक लेखा जोखा होता है.

केंद्रीय बजट अब सुबह पेश किया जाता है लेकिन पहले बजट शाम को पेश किया जाता था.

वर्ष 1998 तक बजट फरवरी के आखिरी कार्य दिवस पर शाम पांच बजे पेश किया जाता था.

केंद्रीय बजट को शाम 5 बजे पेश किया जाता था क्योंकि भारत का समय ब्रिटेन से करीब साढ़े 4 घंटे आगे है.

यानी भारत में शाम 5 बजे का समय ब्रिटेन में सुबह 11 बजे होता है.

ऐसे में साफ तौर पर अंग्रेजों की ओर से बजट ब्रिटेन में उचित समय को देखते हुए जारी किया जाता था.

साल 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत यशवंत सिन्हा ने बजट पेश करने का वक्त बदल दिया और इसको सुबह 11 बजे कर दिया है.

सरकार का मानना था कि चर्चा और कार्यान्वयन के लिए यह अधिक व्यावहारिक समय है.

साल 2017- 18 में बजट की प्रस्तुति तारीख को बदला गया और इसको 1 फरवरी को पेश किया जाने लगा.