30 Jan 2025
भारत में बजट 1 फरवरी को पेश किया जाता है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान का बजट कब पेश किया जाता है?
पाकिस्तान में 1 जुलाई को वित्तीय वर्ष की शुरुआत होती है. पाकिस्तान में बजट पेश करने का कोई फिक्स दिन नहीं होता है, लेकिन यह जून में पेश किया जाता है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान में पिछले साल 12 जून 2024 को, वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने 18.877 ट्रिलियन रुपये का बजट पेश किया था.
28 जून 2024 को, नेशनल असेंबली ने वित्त विधेयक पारित किया. 30 जून 2024 को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने वित्त विधेयक को स्वीकृति दी.
पिछले साल भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2024 को पूर्ण बजट पेश किया था. यह बजट 47.65 लाख करोड़ रुपये का था. वहीं, पाकिस्तान का बजट 18.877 ट्रिलियन रुपये था.
आपको बता दें कि बजट शब्द लैटिन शब्द 'बुल्गा' से लिया है. फ्रेंच में इसे बुगेट भी कहा जाता है. इस शब्द को बाद में अंग्रेजी में बुगेट कहा जाना लगा और समय के साथ इसे बजट कहा जाने लगा.