हैरान कर देंगे बुर्ज खलीफा से जुड़े ये रोचक फैक्‍ट्स

By Aajtak Education

16 March 2023

बुर्ज खलीफा डाउनटाउन दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत है. इस्लामी वास्तुकला से प्रेरित यह इमारत 163 मंजिलों के साथ 829.8 मीटर ऊंची है.

आइये जानते हैं पूरी दुनिया में मशहूर बुर्ज खलीफा के बारे में कुछ रोचक फैक्‍ट्स-

बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर (2716.5 फीट) है. यह एफिल टॉवर से तीन गुना ऊंचा और एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से लगभग दोगुना ऊंचा है. 

इस इमारत में दुनिया की सबसे ज्यादा मंजिलें, सबसे ज्यादा आउटडोर ऑब्‍जर्वेशन डेक और सबसे ऊंची सर्विस लिफ्ट है.

इसके निर्माण में इस्‍तेमाल हुए कंक्रीट का वजन 100,000 हाथियों के बराबर है. इसमें इस्तेमाल एल्यूमीनियम का कुल वजन पांच A380 विमानों के वजन के बराबर है. 

इसमें दुनिया की सबसे लंबी चलने वाली लिफ्ट है, जो 140 मंजिल की है. लिफ्ट को 124वीं मंजिल पर ऑब्जर्वेशन डेक तक पहुंचने में केवल 1 मिनट लगता है.

बुर्ज खलीफा पर सबसे ऊपर लगे गोले के सिरे को 95 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. 

इमारत के निर्माण को पूरा करने में 110,000 टन से अधिक कंक्रीट, 55,000 टन स्टील रिबार और 22 मिलियन मानव-घंटे लगे.

इसे हाइमेनोकैलिस फूल या स्‍पाइडर लिलि फूल के डिजाइन पर बनाया गया है. 

ऊपर से देखने पर यह खिले हुए फूल की आकृति के जैसा दिखता है.