ऊंट के मुंह से निकला ये मांस क्या है? जिसे देखकर दौड़ी चली आती है ऊंटनी

03 Sep 2024

आपने कई बार देखा होगा कि ऊंट अपने मुंह से जीभ के जैसा एक हिस्सा निकालता है.

Credit: Pexels

वैसे ये जीभ नहीं होती है और ना ही पेट का कोई हिस्सा. तो जानते हैं ये क्या है, इसका क्या नाम है?

Credit: Pixabay

दरअसल, ऊंट के इस गुब्बारे जैसे मांस का टुकड़े को दुल्ला कहा जाता है. ये ऊंट के शरीर का एक हिस्सा है.

Credit: Pixabay

ये दिखने में जीभ की तरह होता है. ऊंट अक्सर इसे मुंह से निकालकर अपने साइड में लटका लेता है.

Credit: Pixabay

वैसे ऊंट ये फीमेल यानी ऊंटनी को अट्रेक्ट करने के लिए होता है. ऊंट अक्सर मेटिंग से पहले ऐसा करते हैं.

Credit: Pixabay

इसे देखकर ही ऊंटनी, ऊंट की तरफ अट्रैक्ट होती है. ये ऊंट की ओर से एक इशारा देने का काम करते है.

Credit: Pixabay

बता दें कि ऊंटनी 4-5 साल में मैच्योर हो जाती है जबकि ऊंट को मैच्योर होने में 6-7 साल लग जाते हैं.

Credit: Pixabay

कई लोग मानते हैं कि ये पेट का हिस्सा है, लेकिन ऐसा नहीं है.

Credit: Pixabay