03 Sep 2024
आपने कई बार देखा होगा कि ऊंट अपने मुंह से जीभ के जैसा एक हिस्सा निकालता है.
Credit: Pexels
वैसे ये जीभ नहीं होती है और ना ही पेट का कोई हिस्सा. तो जानते हैं ये क्या है, इसका क्या नाम है?
Credit: Pixabay
दरअसल, ऊंट के इस गुब्बारे जैसे मांस का टुकड़े को दुल्ला कहा जाता है. ये ऊंट के शरीर का एक हिस्सा है.
Credit: Pixabay
ये दिखने में जीभ की तरह होता है. ऊंट अक्सर इसे मुंह से निकालकर अपने साइड में लटका लेता है.
Credit: Pixabay
वैसे ऊंट ये फीमेल यानी ऊंटनी को अट्रेक्ट करने के लिए होता है. ऊंट अक्सर मेटिंग से पहले ऐसा करते हैं.
Credit: Pixabay
इसे देखकर ही ऊंटनी, ऊंट की तरफ अट्रैक्ट होती है. ये ऊंट की ओर से एक इशारा देने का काम करते है.
Credit: Pixabay
बता दें कि ऊंटनी 4-5 साल में मैच्योर हो जाती है जबकि ऊंट को मैच्योर होने में 6-7 साल लग जाते हैं.
Credit: Pixabay
कई लोग मानते हैं कि ये पेट का हिस्सा है, लेकिन ऐसा नहीं है.
Credit: Pixabay