क्या ट्रैक पर रखे एक सिक्के से पलट सकती है ट्रेन? ये रहा जवाब

10 Sep 2024

aajtak.in

रेलवे ट्रैक पर कई तरह की चीजें रखे जाने के मामले सामने आ रहे हैं. ट्रैक पर रखे ये सामान कई बार दुर्घटना के कारण बन सकते हैं.

Credit: Meta AI

आपने सुना होगा कि कई लोग ट्रेन आने से पहले ट्रैक पर सिक्के भी रखते हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या ये सिक्का ट्रेन को बेपटरी कर सकता है?

Credit: Firefly AI

कई रिपोर्ट्स में इसे लेकर की गई रिसर्च के बारे में बताया गया है और जानने की कोशिश की गई है कि क्या सही में सिक्के से ट्रेन पलट सकती है?

Credit: Credit name

दरअसल, कोई भी सिक्का 2 से 10 ग्राम के बीच होता है और किसी भी ट्रेन का वजन 3000 से 18 हजार टन तक होता है.

Credit: Pixabay

सिर्फ इंजन में भी 100 से 200 टन तक का वजन हो सकता है और ये साइज, पावर पर निर्भर करता है.

Credit: Pixabay

ऐसे में सिक्के का मास ट्रेन से कई हजार गुना कम है, ऐसे में सिक्के से ट्रेन पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा.

Credit: Pixabay

इस स्थिति में या तो ट्रेन से सिक्का एकदम चपटा हो जाएगा या फिर ट्रैक से नीचे गिर जाएगा.

Credit: Pixabay

हालांकि, अगर ट्रैक पर कोई बड़ा सामान होता है या ट्रैक डैमेज होता है तो दिक्कत हो सकती है.

Credit: Pixabay