19 Oct 2024
आपने देखा होगा कि कई लोग किचन से लेकर रूम में मोरपंख रखते हैं. कुछ लोग सजावट तो कुछ लोग धार्मिक कारणों से इसे रखते हैं.
Credit: Pixabay
वहीं, कुछ लोगों का मानना होता है कि जहां भी मोरपंख रहता है, वहां छिपकली नहीं आती हैं. छिपकली मोरपंख को देखकर भाग जाती हैं.
Credit: Pixabay
ऐसे में सवाल है कि क्या इस बात में कुछ सच्चाई है... तो जानते हैं साइंस के हिसाब से ये 'टोटका' कारगर है या नहीं.
Credit: Pixabay
दावा किया जाता है कि छिपकली आम तौर पर मोर को शिकारी के रूप में देखती हैं, इसलिए उनसे डरती हैं.
Credit: Pixabay
इसके अलावा एक तर्क ये है कि मोर पंख में जो नीला वाला हिस्सा होता है, उसे वो किसी जानवर की आंख जैसा दिखता है.
Credit: Pixabay
ऐसे में छिपकली उसे किसी जानवर की आंख समझकर पास नहीं आती है और गंध की वजह से भी दूर रहती है. इस वजह से छिपकली को भगाने के लिए मोरपंख का इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: Pexels
हालांकि, इसे लेकर कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि ये सही में कारगर है. कई रिपोर्ट्स में इसे सही नहीं माना है.
Credit: Pixabay
इसके अलावा सोशल मीडिया, कोरा, रेडिट पर कई लोगों ने अपना अनुभव बताया है कि छिपकली को मोरपंख के पीछे छुपने की सही जगह मिल जाती है, वो डरती नहीं है.
Credit: Pixabay