इन तस्वीरों में छिपी हैं बिल्लियां, 20 सेकंड में ढूंढने का चैलेंज
By Aajtak.in
13 April,2023
आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं, जिसमें आपको छिपी हुई बिल्लियां ढूंढनी है.
तस्वीर में एक जंगल में पेड़ और पौधे नजर आ रहे हैं और एक जाल लगा हुआ है. वहीं, घास से लदे फर्श पर एक बड़ा सा पेड़ भी है. इस तस्वीर में एक बिल्ली भी अपने आपको छिपाए हुए है.
ये बिल्ली बड़े से पेड़ के बराबर में झाड़ी में छिपी है, जहां आपको कुछ काली और सफेद सी चीज नजर आ रही होगी. यही बिल्ली है.
आपके सामने एक वॉक इन क्लॉज़ेट की तस्वीर है. इसमें आपको अलमारी के अंदर बहुत से कपड़े, बैग्स और जूते दिख रहे होंगे. इन सबके बीच एक बिल्ली छिपी हुई है.