सोशल मीडिया पर तस्वीरों वाले क्विज और गेम्स खेलना लोगों को बहुत ज्यादा पसंद होता है.
इन तस्वीरों में या तो आपको गलतियां खोजनी होती हैं या तस्वीरों में अंतर और कभी-कभी तस्वीरों में छिपी चीजें.
आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको गलती खोजनी है.
आपके सामने जो तस्वीर है उसमें आपको एक समुद्री जहाज डॉक पर खड़ा नजर आ रहा होगा.
वैसे तो तस्वीर में सबकुछ साधारण ही लग रहा है. हालांकि जीनियस लोगों ने इस तस्वीर में एक गलती खोज ली है.
आपने भी 10 सेकेंड में गलती खोज ली? अब ये सोचें कि आखिर इतनी बड़ा जहाज, इतने छोटी से जगह के अंदर घुसा कैसे. यही गलती है तस्वीर में.