सोशल मीडिया पर तरह-तरह के खेल-खेलकर लोग अपना माइंड फ्रेश करते हैं. इसी तरह तस्वीर में गलती ढूंढने वाले खेल भी होते हैं.
Credit: Freepik
आज हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको 5 सेकंड में एक गलती ढूंढनी होती है.
Credit: Freepik
इस तस्वीर में एक लड़का सोफे पर किताब लिए हुए बैठा है और सामने टीवी में न्यूज चैनल चल रहा है.
सोफे के सामने एक टेबल है, जिसपर एक कॉफी मग रखा है. इस तस्वीर में आपको एक गलती ढूंढनी है. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?
गलती असल में टेबल के अंदर है. करीब से देखेंगे को आपको पता चलेगा कि कॉफी टेबल का एक पैर गायब है.