24 Oct 2024
कनाडा और भारत के बीच अभी रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है. भारत-कनाडा की कई मायनों में तुलना की जा रही है.
Credit: Canadian Army
ऐसे में आज जानते हैं कि सैन्य शक्ति में कनाडा की सेना इंडियन आर्मी के सामने कहां टिकती है और कनाडा की सेना कितनी बड़ी है?
Credit: Canadian Army
कनाडा की सेना में भी कई फोर्स शामिल हैं, जिसमें रॉयल कनैडियन नेवी, रॉयल कनैडियन एयर फोर्स, कनैडियन आर्मी शामिल है.
Credit: Canadian Army
कनाडा को अमेरिका और ब्रिटेन जैसे मजबूत देशों का साथ मिला हुआ है, जिस वजह से कनाडा आर्मी पर ज्यादा खर्च नहीं करता है.
Credit: Canadian Army
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2023 के अनुसार, सैन्य ताकत के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है, जबकि कनाडा की आर्मी 20वीं सबसे बड़ी आर्मी है.
Credit: Canadian Army
भारत अपनी सेना पर करीब 69 बिलियन डॉलर खर्च कर रहा है, जबकि कनाडा की सरकार अपनी जीडीपी का काफी छोटा हिस्सा लगभग 36.7 बिलियन डॉलर सैन्य खर्चों पर देती है.
Credit: Canadian Army
कनाडा की सेना में 22500 फुल टाइम सैनिक है, जो रेग्युलर फोर्स में काम करते हैं. रिजर्व फोर्स में 21500 सैनिक हैं, जो पार्टटाइम काम करते हैं.
Credit: Canadian Army
5300 रेंजर्स कोस्टल एरिया में काम करते हैं और 3500 सिविलियन भी आर्मी को सपोर्ट करते हैं. आर्मी की 63 रेग्युलर फोर्स है और 185 रिजर्व फोर्स यूनिट हैं.
Credit: Canadian Army