मैकगिल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई, टीचर की नौकरी...इतने पढ़े-लिखे हैं कनाडा के पूर्व PM जस्टिन ट्रूडो

07 Jan 2025

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आखिरकार पीएम पद से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. उन्हें अपनी लिबरल पार्टी के नेता के रूप में भी इस्तीफा देना पड़ा है.

जस्टिन ट्रूडो 11 सालों से लिबरल पार्टी के नेता और नौ सालों से कनाडा के प्रधानमंत्री थे. वह 25 दिसंबर 1971 को ओटावा में जन्मे थे.

उनके पिता पियरे ट्रूडो भी कनाडा के प्रधानमंत्री रहे हैं.

जब वह छह साल के थे, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया और जस्टिन और उनके दो छोटे भाई, एलेक्जेंडर और मिशेल, अपने पिता के साथ रहने लगे.

Prime Minister of Canada Justin Trudeau वेबसाइट के अनुसार, जस्टिन ट्रूडो ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मैकगिल यूनिवर्सिटी से की है.

जस्टिन ट्रूडो ने मैकगिल विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय में पढा़ई की हुई है.

इसके अलावा साल 1994 में उन्होंने आर्ट्स विषय से बीए की डिग्री हासिल कर अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी.

जस्टिन राजनीति में आने से पहले शिक्षक भी रहे हैं. वे वैंकूवर के एक स्कूल में गणित और फ्रेंच पढ़ाया करते थे. यहां उन्होंने कई साल बिताए हैं.