कनाडा और भारत के बीच संबंध लगातार उलझते जा रहे हैं. भारत सरकार ने छात्रों को हेट क्राइम और हिंसा के चलते एहतियात बरतने की सलाह दी है. ऐसे में हम आपको अन्य देशों की यूनिवर्सिटीज और कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जो कनाडा के बजाय अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.
अगर आप MBA या कोई दूसरा मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं तो आयरलैंड इसके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. ये गूगल, एप्पल, इबे आदि जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों का हब है.
यूनिवर्सिटी ऑफ मैलबर्न, द यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, द यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनलेड कुछ फेमस ऑस्ट्रेलियन संस्थान हैं जो सांइस स्ट्रीम में बैचलर ऑफ मेडिकल सांइस, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन जैसे कोर्स करवाती हैं.
अगर आप नॉन मेडिकल स्ट्रीम के स्टूडेंट हैं तो कॉस्टल एंड मरीन साइंस, बायोकेमिस्ट्री, एग्रिकल्चर सांइस के लिए ऑस्ट्रेलिया की करटेन यूनिवर्सिटी और माइक्रोबायोलोजी, अपलाइड मैथेमेटिक्स के लिए ग्रिफिन यूनिवर्सिटी, प्लाट और अर्थ सांइस के लिए मोनाश यूनिवर्सिटी बेस्ट चॉइस है.
एविएशन कोर्सेज के लिए यूनाइटेड किंगडम का नाम सबसे पहले आता है. यहां की किंगस्टन यूनिवर्सिटी की वर्ल्ड रैंकिंग 151-200 और यूनिवर्सिटी ऑफ शैफील्ड की वर्ल्ड रैंकिंग 101-150 है. अमेरिका की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी दुनिया में नंबर 59 और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी 26वें नंबर पर आती है.
फिनलैंड का हेल्थकेयर सिस्टम दुनिया में बेहतरीन माना जाता है. यहां की लीपलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ अपलाइड सांइसेज नर्सिंग कोर्स के लिए बेस्ट मानी जाती है. यहां पर नर्सिंग में बैचलर्स की डिग्री के लिए कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं.
स्विट्ज़रलैंड इसके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यहां की EHL यूनिवर्सिटी इस कोर्स के लिए अच्छी फैसिलिटी देती है. जिसमें दुनिया में कहीं भी 6-6 महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम भी शामिल है.
इंटीरियर डिजाइनिंग, ट्रांस्पोर्टेशन डिजाइन, ट्रांसडिसिप्लिनेरी डिजाइनिंग जैसे कोर्स के लिए इटली में यूनिवर्सिटी ऑफ मिलान, यूनिवर्सिटी ऑफ तुरिन, फ्लोरेंस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन इंटरनेशल शामिल हैं.
All Photo Credit: Freepik.com