फांसी लगाने पर जल्लाद को कितने रुपये मिलते हैं? खुद खोला राज

09 Feb 2025

Credit: META

आपने कई बार खबरों में किसी व्यक्ति को फांसी की सजा सुनी होगी. इसके साथ ही फिल्मों में कई लोगों को फांसी होते हुए देखा होगा.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में फांसी देने वाले जल्लाद को फांसी देने के कितने रुपये मिलते हैं?

निर्भया के गुनहगारों को फांसी देने वाले पवन कुमार ( पवन जल्लाद) के अनुसार, किसी भी इंसान को फांसी देने के दो-तीन दिन पहले ट्रायल किया जाता है.

जब तिहाड़ में पवन जल्लाद को निर्भया के गुनहगारों को फांसी देने के लिए बुलाया गया तो तीन दिन तक पहले ट्रायल किया गया.

फांसी देने वाले पवन जल्लाद बताते हैं कि चार लोगों को फांसी देने के लिए 1 लाख रुपये मिले थे, मतलब कि एक फांसी के लिए 25 हजार रुपये. इसके अलावा जल्लादों को हर महीने 10 हजार रुपये वेतन दिया जाता है. 

आपको बता दें कि फांसी देने के लिए एक खास तरह के रस्सा का इस्तेमाल होता है. यह रस्सा बिहार के बक्सर में बनाया जाता है.

इसके साथ ही फांसी घर में किसी को बोलने की इजाजत नहीं होती है, वहां मौजूद लोग सिर्फ इशारे में बातचीत करते हैं.

आपको बता दें कि जल्लादों के पोस्ट के लिए कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी नहीं निकलती है, यह पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है.