आज पूरी दुनिया एक चारपहिया वाहन को 'कार' कहकर संबोधित करती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आखिर इस शब्द के पीछे की कहानी क्या है?
कार के इतिहास की तरह इस शब्द (CAR) की उत्पत्ति का किस्सा भी बेहद ही दिलचस्प है.
कार के इतिहास की शुरुआत भाप से चलने वाले वाहन से होती है, तब से कई लोगों ने इस मूल विचार पर काम किया है.
समय के साथ स्वरूप बदला, भाप से चलने वाले इंजन ने ईंधन से चलने वाले इंजन का रूप लिया और आज हम इलेक्ट्रिक मोटर तक आए.
कार दरअसल लैटिन शब्द कैरस (Carrus) या कैरम (Carrum) से लिया गया था, जिसका अर्थ होता है पहियों वाला वाहन.
वाहन (Vehicle) शब्द की उत्पत्ति भी लैटिन में ही हुई है. लैटिन शब्द वेहिकुलम (Vehiculum) ही अंग्रेजी में व्हीकल या हिंदी में वाहन बन गया.
लैटिन में, कैरस का अर्थ वैगन, चार पहियों वाले सामान गाड़ी, कार्टलोड या वैगनलोड होता है. ये सभी अर्थ इशारा करते हैं कि कार का अंग्रेजी में क्या मतलब होता है.
बदलते वक्त के साथ कितनी बदल गई कार? पूरा इतिहास जानने के लिए नीचे क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.