सुपर मॉडल बनने के लिए चाहिए ये 5 खूबियां

By: Aajtak Education

21 अप्रैल 2023

मॉडलिंग एक ऐसा क्रिएटिव करियर है जहां आपको ग्लैमर, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में नाम और पहचान बनाने का मौका मिलता है. यहां जानें मॉडल बनने के लिए 5 जरूरी खूबियां कौन सी हैं. (फोटो सोर्स - इंस्टग्राम @naomi)

मॉडल्स को अपने विजुअल अपेयरेंस यानी लुक्स के मजबूत पहलुओं के बारे में जागरूक होने पड़ता है. उन्हें कैमरे के सामने लाना आना चाहिए. 

लुक्स

आप जो करते हैं उसका पैशन होना और कैमरे का सामना करने में प्रोफेशनल इंट्रस्ट होना जरूरी है. यह केवल लुक्स के बारे में नहीं है. यह एक आर्ट है जिसे लगातार प्रैक्टिस करने से डेवलेप करना पड़ता है.

जुनून

वैसे तो यह मैंडेटरी नहीं है, फिर भी फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी, लाइटिंग, सेट डिजाइन, कॉस्ट्यूम और मेक-अप जैसे बेसिक नॉलेज आपको ट्रेंड टेक्नीशियंस के साथ आसानी से काम करने में मदद करता है.

टेक्निकल नॉलेज

कैमरे के सामने और पीछे कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी होना बहुत जरूरी है. आपको हर तरह के कपड़े पहनने के लिए कॉन्फिडेंट होना चाहिए. 

कॉन्फिडेंस

मॉडलिंग एक ऐसा फील्ड है जहां कॉम्पिटिशन काफी हाई होता है. इसलिए जब आप इस फील्ड में कदम रखते हैं तो रेगुलर काम मिलना मुश्किल हो सकता है. उस समय आपका धैर्य और सबसे ज्यादा दृढ़ निश्चय यानी पैशन के लिए डिटरमिनेशन काम आएगा. 

डिटरमिनेशन

भारत में एक मॉडल को आमतौर पर 30 से 35 हजार रुपये मिल जाते हैं. हालांकि, समय के साथ आपकी लोगों से पहचान बढ़ती है और कमाई के अवसर बढ़ने लगते हैं.

शुरुआती इनकम कितनी होती है?