By: Aajtak Education
भारत में 12वीं के बाद ऐसे कई कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद आप योग में अच्छा करियर बना सकते हैं.यहां कुछ प्रमुख योग कोर्स, फीस और अवधि की जानकारी दी गई है.
यह तीन साल का कोर्स है, जिसे करने के के लिए 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. इसकी सालाना फीस 75,000 से 90,000 तक हो सकती है.
योगा में बीएड करने के लिए ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. इस कोर्स कुल फीस 55000 से 70,000 तक हो सकती है.
12वीं साइंस स्ट्रीम से 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. इसकी सेमेस्टर फीस 22 हजार या एक साल की फीस 40 हजार तक हो सकती हैं. इस कोर्स की अवधि तीन साल है.
साइंस स्ट्रीम में 50 प्रतिशत एग्रीग्रेट मार्क्स के साथ 12वीं पास छात्र यह कोर्स कर सकते हैं. यह तीन साल का कोर्स है जिसकी सालाना फीस 40 से 50 हजार रुपये हो सकती है.
यह ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है जिसकी अवधि तीन साल है. इस कोर्स में मेरिट या एंट्रेंस के आधार पर दाखिला मिलता है और इसकी सालाना फीस 13 हजार से 41 हजार तक हो सकती है.
साइंस स्ट्रीम से 12वीं में 50 प्रतिशत एग्रीग्रेट मार्क्स वाले छात्र इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसकी सालाना फीस 40,000 तक हो सकती है.
उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10 + 2) होना चाहिए. इसकी फीस 15 से 40 हजार रुपये सालाना हो सकती है.