दोस्ती हो तो ऐसी... पहले एकसाथ निकाला JEE Mains अब CAT टॉपर्स बने बेस्ट फ्रेंड्स

01 Jan 2024

26 साल के दो बेस्ट फ्रेंड ने शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हैं. निखिल और एकांश CAT में 99.99 प्रतिशत लाकर टॉपर्स बन गए हैं.

दोनों छात्र बिहार के रहने वाले हैं और सालों से दोस्त हैं. दोनों ने एक साथ कैट परीक्षा की तैयारी की थी. इस सफलता के लिए दोनों ने एक दूसरे का धन्यवाद किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ कैट ही नहीं, दोनों ने साल 2015 में JEE Mains का एग्जाम भी एकसाथ क्रैक किया था.

इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद दोनों ने हरियाणा के गुरुग्राम से साथ में प्राइवेट कंपनी में नौकरी की. इस दौरान दोनों ने नामी कॉलेज से एमबीए करने का सोचा.

इसी दृढ़ संकल्प के साथ दोनों दोस्त पहली बार 2023 में CAT में शामिल हुए और टॉप किया.

निखिल का मानना है कि कैट की परीक्षा क्लीयर करने के लिए आसान प्रश्नों को पहचानना और उन्हें हल करना महत्वपूर्ण है.

कैट सबसे टफ परीक्षाओं में से एक है और इसलिए टाइम मैनेजमेंट सीखना और भी जरूरी हो जाता है. इसलिए, उन प्रश्नों पर समय बर्बाद न करें जिन्हें आप हल नहीं कर पाएंगे.

एकांश ने कहा कि, हम दोनों बहुत कॉमपिटेटिव थे, हम हमेशा पढ़ाई के लिए तैयार रहते थे. ऐसे भी दिन थे जब निखिल मुझे बताता था कि उसने कुछ टॉपिक पढ़ लिए हैं.

इसके बाद फिर मैं जितनी जल्दी हो सके वही टॉपिक्स पढ़ता है ताकि हम उसपर डिस्कशन कर सकें. दोनों ने बताया कि पढ़ाई करने के बाद मॉक टेस्ट सॉल्व किया करते थे.