21 Oct 2024
कैट 2024 परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में लगभग एक महीने का समय बचा है.
अगर आप यह एग्जाम देने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि आखिरी एक महीने में परीक्षा की तैयारी के लिए ऐसे क्या किया जाए जिससे आप अच्छा स्कोर कर पाएं.
सबसे पहले तो यह समझ लीजिए कि आपने अभी तक जितना भी पढ़ा है उसे आपको रोज नियमिय रूप से रिवाइज करना है.
रिवीजन करने के लिए एक टाइमटेबल सेट कर लीजिए. हर विषय को थोड़ा-थोड़ा समय दीजिए.
इसके अलावा परीक्षा के पैटर्न को भी अच्छी तरह समझ लीजिए ताकि आप एग्जाम देना कैसे है यह भी समझ पाएं.
बता दें कि कैट 2024 प्रश्न पत्र में कुल 66 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनकी समय सीमा 120 मिनट होगी. कैट परीक्षा के तीन भाग होंगे.
क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA), डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC). कैट परीक्षा कुल लगभग 198 अंकों के लिए होगी.
मॉक टेस्ट के जरिए आप खुद का मूल्यांकन कर सकेंगे. साथ ही इससे आपकी तैयारी कितनी हुई है, इसका भी पता चलेगा. एक महीने में रोज मॉक टेस्ट के लिए भी समय निकालिए.
कैट की तैयारी के लिए जो स्टडी प्लान बनाया है, उसका कड़ाई से पालन करें. रेगुलर बेसिस पर पढ़ाई करें. इम्पोर्टेंट टॉपिक्स पर एक नजर रोज डालें.
जिन टॉपिक्स को याद करने में मुश्किल हो रही है, लेकिन वे महत्वपूर्ण हैं, तो छोटे-छोटे नोट्स बनाकर रोज एक नजर डालें.
अगर मॉक टेस्ट में अच्छे नंबर नहीं आ रहे हैं तो एनालिसिस करें कि गलती कहां हो रही है. अपनी गलतियों से सीखें और अपनी आत्मविश्वास बनाए रखें.