CBI vs CID: जानिए दोनों जांच एजेंसियों में क्या हैं अतंर
By Aajtak Education
12 मार्च 2023
CBI और CID दो अलग-अलग एजेंसियां हैं. दोनों का काम भी अलग-अलग होता है.
CBI का पूरा नाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन है जबकि CID का पूरा नाम क्राइम इन्वेस्टिंगेशन डिपार्टमेंट है.
सीबीआई की स्थापना 1963 में हुई थी और सीआईडी की स्थापना ब्रिटिश शासनकाल के दौरान 1902 में हुई थी.
सीबीआई एक केंद्रीय एजेंसी है और सीआईडी राज्य सरकार की एक जांच एजेंसी है.
सीबीआई भारत सरकार के आदेश पर देश के किसी भी कोने में जांच कर सकती है. हालांकि, कुछ राज्यों में जैसे बंगाल आदि में इसे राज्य सरकार की अनुमति लेनी पड़ती है.
सीबीआई हत्या, घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करती है जबकि सीआईडी राज्य सरकार के आदेश पर हत्या, अपहरण, दंगों और चोरी से जुड़े मामलों की जांच करती है.
अगर हाईकोर्ट आदेश करे तो भी राज्य सरकार को किसी मामले की जांच सीआईडी को देनी पड़ती है.
वहीं सीबीआई केंद्र सरकार या सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूरे देश में जांच कर सकती है.