CBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट DigiLocker पर ऐसे देखें

By: Aajtak Education

12 मई 2023

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 10वीं में 93.12% और 12वीं में 87.33% छात्र पास हुए हैं. छात्र डिजिलॉकर पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां देखें तरीका-

स्टेप 1: सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में सर्च इंजन गूगल खोलें.

स्टेप 2: यहां डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.

स्टेप 3: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें और  अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें. 

स्टेप 4: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 5: यहां, 'CBSE X Result 2023' या 'CBSE XII Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

स्टेप 8: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख लें