10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाना हर छात्र का उद्देश्य होता है. यह मार्कशीट जीवनभर हमारे काम आती है.
इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 19 फरवरी से शुरू होंगी और 13 मार्च को समाप्त होंगी. ऐसे में छात्र अपनी पढ़ाई स्मार्ट तरीके और प्लानिंग से करें.
परीक्षा की तैयारी करने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपका सिलेबस समय से पूरा हो जाएगा और आपको रिवीजन का टाइम भी मिलेगा.
एक स्टडी प्लान बनाएं जिसमें सभी विषयों को शामिल किया गया हो. पढ़ाई करने के बाद रेस्ट और एंटरटेनमेंट के लिए ब्रेक सुनिश्चित करते. समय व्यर्थ ना करें.
सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना और प्रश्न पत्र को अच्छी तरह समझ लें. इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि क्या आपके किस अनुसार तैयारी करनी है.
पढ़ाई के लिए NCERT की किताबों का उपयोग करें. इसके अलावा, आप अन्य बुक्स, सैंपल पेपर, मॉक टेस्ट से स्टडी कर सकते हैं.
पिछले साल के प्रश्न पत्रों का अच्छी तरह विश्लेषण कर लें. इससे आपको एग्जाम पैर्टन समझने में मदद मिलेगी.
वीडियो, ऑनलाइन क्विज़ और शैक्षिक वेबसाइटों सहित कई ऑनलाइन संसाधन हैं जो आपको सीखने में मदद कर सकते हैं. इससे आपके हॉर्ड टॉपिक्स समझने में मदद मिलेगी.
टाइम मेनेजमेंट बहुत जरूरी है. आपको किस विषय को कितना समय देने है, इसे नोट कर लें और टॉपिक वाइज़ पढ़ाई करते चलें.
आपने जो पढ़ा है उसे दोहराते रहें. परीक्षा कक्ष में सभी चीजें याद रहें इसके लिए रिवीजन बहुत जरूरी है.