CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा नजदीक है ऐसे में स्टूडेंट्स अगर इन 10 टिप्स को फॉलो करेंगे, तो बोर्ड एग्जाम में टॉप कर सकते हैं.
सबसे पहले तो अपनी पढ़ाई का एक टाइम टेबल बनाएं. उसके बाद पहले उन विषयों पर फोकस करें, जो कठिन लगते हैं. ऐसा करने से आप समय से पहले ही अपना सिलेबस खत्म कर सकते हैं.
किसी भी परीक्षा में टॉप करने के लिए उसका पैटर्न समझना बेहद जरूरी है. इससे आपको पता चल जाएगा कि पेपर में क्या पूछा जा सकता है और फिर उसके अनुसार आप तैयारी कर पाएंगे.
CBSE 10वीं बोर्ड एग्जाम में सबसे ज्यादा सवाल NCERT की किताब से पूछे जाते हैं. इसलिए पहले उसी को पढ़ें, इसके बाद आप दूसरी किताबों की भी मदद ले सकते हैं.
पढ़ते समय नोट्स जरूर बनाएं. ऐसा करने से आपको रिवीजन करने में आसानी होगी और चीजें लंबे समय तक याद रहेंगी.
पिछले साल के पेपर्स और सेंपल पेपर्स को सॉल्व करें. ऐसा करने से आपको एग्जाम के पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी.
आजकल इंटरनेट पर पढ़ाई से जुड़ा ऑनलाइन मटेरियल भी उपल्ब्ध है, जिसकी मदद लेकर आप कठिन टॉपिक्स को आसानी से समझ सकते हैं.
कईं बार पढ़ाई करते समय हम पहले पढ़े गए टॉपिक्स का रिवीजन करना भूल जाते हैं. ऐसा बिल्कुल भी ना करें. परीक्षा आने तक रिवीजन जारी रखें.
एग्जाम की तैयारी करते समय टाइम मैनेजमेंट का ख्याल जरूर रखें. हर दिन मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस टेस्ट दें, इससे परीक्षा के दिन समय कम नहीं पड़ेगा और आप टाइम पर अपना पेपर खत्म कर पाएंगे.
एग्जाम के समय में अपने शरीर का भी ध्यान रखना चाहिए. समय पर सोएं, हेल्दी खाना खाएं और रोज एक्सरसाइज करें. इससे आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ सही रहेगी.
अक्सर परीक्षा के समय स्टूडेंट्स स्ट्रेस लेते हैं. ऐसा करने से एग्जाम में आपकी परफॉर्मेंस खराब हो सकती है. स्ट्रेस से छुटकारा पाने के लिए मेडिटेशन और योगा करना चाहिए.