केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 12वीं और 10वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम आज यानी 1 जनवरी 2024 से लिए जा रहे हैं.
परीक्षा में बैठने वाले छात्र अपनी तैयारी पूरी रखें. आइए जानते हैं कि आखिरी समय में क्या करें.
परीक्षा में जाने से पहले एक बार रिवीजन जरूर कर लें. कोशिश करें कि आप सभी डायग्राम पर एक नजर मार लें जिससे आपका इंस्टेंट रिवीजन हो जाएगा.
परीक्षा में स्केल, मैप, डायग्राम बनाने के लिए आदि सामान ले जाना ना भूलें.
आप चाहे तो अपने पास छोटे नोट्स बनाकर भी रख सकते हैं. परीक्षा कक्ष में जाने से पहले इन्हें एक बार पढ़ लें.
फिजिक्स जैसे विषयों के लिए बोर्ड प्रैक्टिकल में माप उपकरणों (Measurement Intruments) का काफी यूज होता है.
सुनिश्चित करें कि आपने पोटेंशियोमीटर और वोल्टमीटर जैसे आवश्यक उपकरणों को रख लिया है.
बोर्ड प्रैक्टिकल के दौरान परीक्षक आपसे जो भी करने के लिए कहते हैं, आपको कॉन्फीडेंट रहना होगा.