CBSE बोर्ड का बड़ा बदलाव, खत्म हुई बरसों पुरानी 'परंपरा'

01 Dec 2023

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023-24 से पहले जरूरी अपडेट दिया है. 

बोर्ड ने 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा से पहले एक और पुरानी 'परंपरा' का खत्म करने का फैसला लिया है.

अब सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी छात्र को कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन न देने का फैसला किया है.

सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं की मार्कशीट में कोई ओवरऑल डिवीजन, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट मार्क्स यानी सभी विषयों में प्राप्त कुल मार्क्स का योग नहीं दिया जाएगा.

बोर्ड ने कहा कि 10वीं या 12वीं के बाद एडमिशन छात्र को एडमिशन देने वाले इंस्टीट्यूट या एंप्लॉयर खुद छात्रों के मार्क्स कैलकुलेट करेंगे.

अगर किसी स्टूडेंट ने पांच से अधिक विषयों की पेशकश की है, तो इंस्टीट्यूट या एंप्लॉयर स्टूडेंट के केवल बेस्ट 5 विषयों के मार्क्स कैलकुलेट करके आधार माना जाएगा.

इससे पहले, सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रथा को भी खत्म कर दिया था.