CBSE Datesheet: बोर्ड की गाइडलाइन में जरूरी हैं ये प्वाइंट, जरूर ध्यान रखें

19 Dec 2023

CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है. 15 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली ये परिक्षाएं 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित होंगी.

डेटशीट के साथ-साथ बोर्ड ने स्कूलों के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस भी बताई हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

पहली गाइडलाइन यह है कि दो विषयों के बीच में पर्याप्त गैप होना चाहिए ताकि बच्चों को अगले पेपर के रिवीजन का मौका मिले.

कक्षा 12वीं की डेटशीट बनाते समय JEE Main की परीक्षा का ध्यान रखा गया है. परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से ही रहना चाहिए.

इन डेटशीट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि दो सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही तारीख पर ना पड़े. 

डेटशीट को परीक्षा से काफी दिनों पहले इसलिए जारी किया गया है कि स्टूडेंट्स एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकें.

सीबीएससी द्वारा स्कूल को एक लिंक भेजा जाएगा जिसमें स्कूल को पूरे बैच के सभी छात्रों की ग्रुप फोटो अपलोड करनी है. यह फोटो परीक्षा देते समय की होनी चाहिए.

स्कूल को सभी छात्रों का उपस्थिति पत्रक (Attendance Sheet) रीजनल ऑफिस में जमा करनी होगी.

अगर छात्र की परीक्षा कक्ष में उपस्थिति देरी से होती है तो फिर उसे पेपर देने के लिए अगले री-शेड्यूल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा.