CBSE साल 2024 के फरवरी-मार्च के महीनें में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम करवाएगा. लेकिन सवाल उठता है कि, जो स्टूडेंट्स किसी स्पोर्ट्स इंवेंट और ओलिंपियाड में भाग ले रहे हैं ऐसे लोग एग्जाम कब देंगे.
इस संबंध में CBSE ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि, जो स्टूडेंट्स किसी स्पोर्ट्स इंवेंट या ओलिंपियाड में भाग ले रहे हैं और अगर उसकी तारीख परीक्षा की तारीख से क्लैश हो रही है, तो ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बाद में स्पेशल एग्जाम कराए जाएंगे.
ये सुविधा उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए है, जिनके स्पोर्ट्स इंवेंट SAI और BCCI के द्धारा करवाए जा रहे हो और ओलिंपियाड HBCSE करवा रहा हो. लेकिन प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए कोई स्पेशल परीक्षाएं नहीं होंगी.
स्पेशल एग्जाम करवाने के लिए स्कूल को 31 दिसंबर से पहले Sports Authority of India और Homi Bhabha Centre for Science Education की सिफारिश पर रीजनल ऑफिस में एप्लिकेशन भेजना होगा.
CBSE की तरफ से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि हम स्पेशल एग्जाम की सुविधा इसलिए दे रहे हैं, ताकि बच्चों में खेल-कूद और शैक्षिक प्रतियोगिताओं के प्रति जागरूकता पैदा हो सके.