परीक्षा हॉल में नहीं लेकर जा सकते है ये चीजें, पढ़ें CBSE की जरूरी गाइडलाइंस

28 Jan 2025

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है.

बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में लगभग 44 लाख छात्र 204 विषयों में शामिल होंगे.

इस परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र जरूरी गाइडलाइंस का ध्यान रखें. सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षा में किन सामान को ले जाना बैन है.

परीक्षा में स्टेशनरी आइटम जैसे पाठ्य सामग्री (प्रिंटिड या लिखित), कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर उपयोग करने की अनुमति है.

पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, लॉग टेबल (केंद्र द्वारा प्रदान किया जाएगा), इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, आदि ले जाना मना है.

इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस - जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, माइक्रोफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, आदि भी नहीं ले जा सकते.

अन्य सामान जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, पाउच ले जाने पर भी प्रतिबंध है.

मधुमेह रोगियों को छोड़कर, कोई भी खुली या पैक की गई खाद्य सामग्री परीक्षा हॉल में लेकर नहीं जा सकते या कोई भी अन्य वस्तु जिसका अनुचित साधनों के लिए उपयोग किया जा सकता है.

उपर्युक्त या समान वस्तुओं का उपयोग "अनुचित साधनों" की श्रेणी में माना जाएगा और नियमों के अनुसार दंडनीय होगा. 

Credit: All Images are AI Generated (Meta AI)