CBSE Board: एग्जाम की तैयारी में रास्ते का रोड़ा हैं ये 5 आदतें, फौरन बदलें

20 Dec 2023

फरवरी 2024 में CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं होनी हैं. ऐसे में सभी छात्र तैयारी में लगे हुए हैं.

ऐसे में बेहतर है कि आप उन चीजों से दूर रहें जो आपके रास्ते का रोड़ा बन सकती हैं. आइए जानते हैं पढ़ाई के दौरान किन आदतों से बचकर रहें.

काल करे सो आज कर, आज करे सो अब...यह मुहावरा आपने जरूर सुना होगा. तो आप समझ ही गए होंगे कि पढ़ाई को टालें ना.

समय से ही तैयारी करना शुरू कर दें. इससे आप अच्छे से चीजों को समझ पाएंगे और आपको रिवीजन का टाइम भी मिल जाएगा.

सबसे पहले टाइमटेबल बना लें और देख लें कि आपको किस तरह सारे सब्जेक्ट कवर करने हैं. टॉपिक लिख लें और पढ़ते जाएं.

अक्सर छात्र टाइमटेबल बना लेते हैं लेकिन उसे फॉलो नहीं करते. ऐसे में कोशिश करें कि आप बनाए हुए इस प्लान पर स्टिक रहें.

सीबीएसई परीक्षा में हर विषय का महत्व होता है, इसलिए किसी एक को भी नजरअंदाज करने से आपके पूरे स्कोर पर काफी असर पड़ सकता है.

परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करना जरूरी है. यह आपको परीक्षा पैटर्न, समय प्रबंधन और पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद करता है.

कई छात्र अंत में स्टडी मैटेरियल इकट्ठा करके पढ़ाई करना शुरू करते हैं. आप ऐसा ना करें. पहले से ही सभी नोट्स, किताबें और सैंपल पेपर अपने पास रख लें.

आपनी शारीरिक और मानसिक सेहत का ध्यान रखें. नींद की कमी, ख़राब आहार और अपर्याप्त व्यायाम आपकी याददाश्त को ख़राब कर सकते हैं.