CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित होनी हैं. इस दौरान सभी छात्र लगन से पढ़ाई कर रहे हैं.
अगर आप बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाकर टॉप करना चाहते हैं तो CBSE के पुराने टॉपर्स के टिप्स जान लेने चाहिए.
टॉपर्स के टिप्स से आपको यह क्लियर हो जाएगा कि आपको किस तरह और कैसे पढ़ाई करना है.
मेघना से साल 2018 सीबीएससी बोर्ड से 12वीं कक्षा में टॉप किया था. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी सफलता की कुंजी क्या थी. आइए जानते हैं.
मेघना ने कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है. मेरी सफलता के पीछे कोई राज नहीं छिपा है. अच्छा रिजल्ट तभी आता है जब आप सालभर लगन से पढ़ाई करते हैं और मेहनत करते हैं.
मेघना पढ़ाई करते वक्त कभी घंटे नहीं गिना करती थीं. अगर आप ऐसा करेगें तो हर टॉपिक कवर नहीं कर पाएंगे. इसलिए अपना फोकस सिर्फ पढ़ाई पर रखें.
बोर्ड की तैयारी के लिए मेघना ने कई सैंपल पेपर सोल्व किए. साथ ही उन विषयों पर भी फोकस किया जिनमें उन्हें लगता था कि मैं कमजोर हूं.
छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि छात्र अपना हर टेस्ट एक परीक्षा की तरह ही लें. अगर बोर्ड में अच्छे मार्क्स चाहते हैं तो लास्ट मिनट स्टडी करने से बचें.
बोर्ड परीक्षाओं में सफल होना है तो पहले दिन से ही बोर्ड की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.