CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट में परेसेंटज-एग्रीगेट मार्क्स की बजाय ग्रेडिंग पॉइंट सिस्टम लाने का फैसला लिया है.
इसके अलावा रिजल्ट में डिवीजन (फर्स्ट, सेकंड या थर्ड डिवीजन) या डिस्टिंशक्शन भी जारी नहीं किया जाएगा. अब सीबीएसई रिजल्ट में केवल CGPA (कम्युलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज) यानी ग्रेड पॉइंट दिए जाएंगे.
सीजीपीए को Cumulative Grade Points Average है, जो छह अतिरिक्त विषय को छोड़कर, सभी विषयों में एक छात्र द्वारा प्राप्त ग्रेड मार्क्स का एवरेज होता है.
हर सब्जेक्ट के लिए स्टूडेंट का एक ग्रेड पॉइंट एवरेज (GPA) कैलकुलेट होता है जिसमें इंटरनल टेस्ट भी शामिल होते हैं और रेंज ऑफ मार्क्स के हिसाब से ग्रेड पॉइंट दिए जाते हैं.
सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट में आगे से दिए जाने वाले सब्जेक्ट वाइज ग्रेड पॉइंट्स के टोटल को 5 (बेस्ट फाइव सब्जेक्ट) से भाग देने पर आपका सीजीपीए निकल आएगा. जैसे- 8+9+7+8+8= 40/5 = 8.0
सीबीएसई ग्रेड पॉइंट से परसेंटेज निकालने के लिए सब्जेक्ट वाइज पॉइंट्स या सीजीपीए को 9.5 से गुणा करना होगा. जैसे- 8x9.5= 76%