दिल्ली के इन स्कूलों का एफीलिएशन रद्द, एडमिशन से पहले जान लें नाम

27 March 2024

CBSE बोर्ड ने अपने कई स्कूलों का एफीलिएशन रद्द कर दिया है. इसके अलावा कुछ स्कूलों का ग्रेड भी कम कर दिया है.

दरअसल, सीबीएसई ने अपने कई स्कूलों का बिना बताए जांच की थी, जिसमें सामने आया कि कई स्कूल बोर्ड की गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रहे हैं.

बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस शेयर करके यह जानकारी शेयर की है. साथ ही उन स्कूलों के नाम और राज्य भी बताए हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं. 

इस लिस्ट में दिल्ली के 6 स्कूल शामिल हैं. आइए जानते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी के किन स्कूलों का एफीलिएशन रद्द किया गया है और किन स्कूलों को डिग्रेड किया गया है.

राजधानी दिल्ली में स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, भारत माता सरस्वती मंदिर, नेशनल पब्लिक स्कूल, चंदराम पब्लिक स्कूल, मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल का एफीलिएशन रद्द कर दिया गया है.

इसके अलावा दिल्ली के विवेकानंद स्कूल नरेला और श्री दसमेश सीनियर सैकेंड्री पब्लिक स्कूल को सीबीएसई ने डिग्रेड कर दिया है.