CBSE Board Exams 2024: परीक्षाओं की तारीख में किए गए बदलाव, ये है अपडेट

05 Jan 2024

CBSE बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं और 10वीं 2024 की परीक्षाओं के पुराने शेड्यूल में बदलाव किया गया है.

10वीं की परीक्षाएं पहले 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित होनीं थीं जिन्हें बदलकर अब 13 मार्च, 2024 कर दिया गया है.

कक्षा 10 के एग्जाम अब 18 दिन में पूरे कर दिए जाएंगे. नए शेड्यूल के अनुसार, यह एग्जाम 15, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 28 फरवरी और 02, 04, 05, 07, 11, 13 मार्च तक चलेंगे.

12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल भी बदला गया है. पहले यह परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जा रही थीं जिनकी तारीख बदलकर अब 15 फरवरी से 02 अप्रैल तक कर दी गई है.

12वीं कक्षा की परीक्षा 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23,24, 25, 27, 28, 29 फरवरी और 01, 04, 05, 06, 07, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 30 मार्च और 01 और 02 अप्रैल को होंगी.

जारी किए हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाओं की तारीख JEE Mains 2024 परीक्षा की तारीख से टकराए ना, इसलिए यह बदलाव किया गया है.