CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 20 मई के बाद होगा जारी

3 May 2024

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी सीबीएसई रिजल्ट्स वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं रिजल्ट से संबंधित जरूरी अपडेट दिया है.

सीबीएसई रिजल्ट्स वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर दी गई जानकारी के अनुसार, बोर्ड 20 मई के बाद 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है.

आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, 'सीबीएसई बोर्ड के X और XII कक्षा के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है.'

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 

इसके अलावा, छात्र डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in, DigiLocker app और UMANG app पर भी अपना स्कोकार्ड चेक कर सकेंगे.

इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए करीब 39 लाख छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है.

इस साल सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी, और सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी.