CBSE 12वीं बोर्ड में होंगे सेमेस्टर एग्जाम? ये है प्लान

By: Aajtak Education

07 अप्रैल 2023

नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के जरिए करीब 36 साल बाद भारतीय शिक्षा में कई बड़े बदलाव होने जा रहा हैं. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षित, प्रोत्साहित और प्रबुद्ध करना है. 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल करिकुल फ्रेमवर्क (NCF) की सिफारिशों का प्री-ड्राफ्ट जारी किया है. 

इसरो (ISRO) के पूर्व वैज्ञानिक के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संचालन समिति (NSC) ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत एनसीएफ का प्री-ड्राफ्ट जारी किया है.

सीबीएसई के 10+2 फॉर्मेट को 5+3+3+4 फॉर्मेट में लागू किया जाएगा जिसमें चौथे भाग में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई होगी.

इस ड्राफ्ट में सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा को सेमेस्टर सिस्टम के आधार पर आयोजित करने की सिफारिश की गई है.

एनसीएफ मसौदे में जैसे यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर वाइज एग्जाम होते हैं उसी की तर्ज पर 12वीं में सेमेस्टर सिस्टम लाने की बात रखी गई है. हालांकि 10वीं का एग्जाम एक बार ही हो सकता है.

12वीं पास करने के लिए छात्रों को 8 पेपर देने होंगे. छात्र अपनी पसंद के विषय चुनकर उनकी परीक्षा में बैठ पाएंगे.

छात्रों को अपने पसंद के चुने गए विषय को उसी सेमेस्टर में पूरा करना होगा. 16 में से 8 विषय के पेपर पहले साल यानी 11वीं और बाकी 8 विषयों के पेपर दूसरे सेमेस्टर यानी 12वीं क्लास में पूरे करने होंगे.